शनिवार, 7 जून 2025
G7 Invitation to India
हमारे पीएमश्री ने विदेश से एक बड़ी बैठक के लिए आये बुलावा पत्र को स्वीकार करके उन्होंने देश और प्रेषक देश पर बहुत अहसान किया हैं| इसे स्वीकार नहीं करने से पहले तक पीएमश्री नाराज फ़ूफा जी की तरह मुँह फूला कर बैठे थे| यह आमंत्रण पत्र हैं न कि निमंत्रण पत्र| आमंत्रण पत्र एक अनौपचारिक बुलावा हैं लेकिन निमंत्रण पत्र एक औपचारिक बुलावा होता| आमंत्रण पत्र सामान्य तौर पर सभी को दिया जाता हैं लेकिन निमंत्रण पत्र खास या निजी को ही दिया जाता हैं| अब डोनाल्ड ट्रंप पीएमश्री के सामने बोलेगा कि मैंने भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध रुकवा दिया|
विशेष आगंतुकों को आमंत्रण पत्र दिया जाता हैं जो बैठक में एक दर्शक दीर्घा में बैठकर देखो और आख़री में एक ग्रुप फोटो खिंचवाने का मौका मिलता हैं| जो बैठक को एक दर्शक दीर्घा में बैठकर देखो और आख़री में एक ग्रुप फोटो खिंचवाने का मौका मिलता हैं| फिर अपना सा मुँह लेकर जनता के कर धन को उड़ा कर वापिस घर आ जाओ|
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें